सुलतानपुर-बैंक में पैसे जमा करने गये धोखाधड़ी से लूट ले गए खून-पसीने की कमाई

0 239

- Advertisement -

*बैंक में पैसे जमा करने गये धोखाधड़ी से लूट ले गए खून-पसीने की कमाई*
के डी न्यूज

रिपोर्ट
राम सहाय

- Advertisement -

सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताजूददीनपुर उ0 प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा ताजूददीनपुर में पैसे जमा करने गये शिव प्रसाद बर्मा पिता राम पति बर्मा 58000 हजार रुपए जमा करने के लिए डिपोजिट फार्म किसी अनजान व्यक्ति से फार्म भरवा रहे थे उन्होंन बोला नोट कितने कितने का है शिव प्रसाद बर्मा ने पैसा निकाल कर दे दिया फार्म मे थोड़ा गलत करके बोला दूसरा फार्म लाओ जब तक दूसरा फार्म लेने के लिए गया तब तक 27500 रूपए निकाल कर जेब मे रख लिया फार्म मे 49000 रूपए भरकर दे दिए इधर पैसा लेकर फरार हो गए शिव प्रसाद रूपये जमा करने के लिए गये कैश मे कमी मिली शिव प्रसाद बर्मा जी हक्का-बक्का हो गए पैरो तले जमीन खिसक गई काफी परेशान हुए ऊधर धोखा करने वाला व्यक्ति CCTV कैमरे मे कैद हुआ वही धोखाधड़ी वाला आदमी कमियां चौराहे पर दूकान राहुल कुमार पिता बिजय कुमार ग्राम डोमापुर दुकान से 2000 रूपए का चूना लगाकर सुपर बाईक से लेकर भागा