सुलतानपुर-प्राईवेट एलोपैथिक चिकित्सकों, मेडिकल/डेन्टल क्लीनिक, नर्सिंग होम, पैथोलाॅजी लैब आदि का पंजीकरण/नवीनीकरण जल्द कराये-CVN त्रिपाठी

0 79

- Advertisement -

जनपद के सभी प्राईवेट एलोपैथिक चिकित्सकों, मेडिकल/डेन्टल क्लीनिक, नर्सिंग होम, पैथोलाॅजी लैब आदि का पंजीकरण/नवीनीकरण आन लाइन आवेदन 30 अप्रैल तक।

सुलतानपुर 09 अप्रैल, मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन रिट याचिका संख्या 820/2002 एवं रिट याचिका संख्या 57813/2014 में पारित आदेशों के अनुपालन में जनपद सुलतानपुर के अन्तर्गत चल रहे सभी प्राईवेट एलोपैथिक चिकित्सकों, मेडिकल/डेन्टल क्लीनिक हास्पिटल, नर्सिंग होम, मैटरनिटी होम, मेडिकल हेल्थ केयर सर्विस, पैथोलाॅजी लैब, एक्स-रे डायग्नास्टिक सेन्टर प्राईवेट लि0 पब्लिक लि0 सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा संचालित क्लीनिक चिकित्सालय आदि के चिकित्सकों/स्वामियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने सूचित किया है कि अपने केन्द्र का पंजीकरण नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें।
सीएमओ डाॅ0 त्रिपाठी ने बताया कि जिनका पंजीयन पूर्व में किया गया है उनका नवीनीकरण प्रतिवर्ष माह अप्रैल में ही किया जायेगा। नवीनीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। नवीनीकरण नहीं होने की दशा में ऐसे केन्द्रों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण/नवीनीकरण की प्रक्रिया आन लाईन आवेदन के माध्यम से की जायेगी, जिससे लिये आवेदकों को वेबसाइट www.up-health.in पर आवेदन करना होगा, तदोपरान्त हार्ड काॅपी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर में जमा किये जायेंगे।

- Advertisement -