सुलतानपुर-चुनाव आचार संहिता में पुलिस ने जनपद में कार्यवाही, वही यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े52 वाहनों पर चस्पा के तहत की कार्यवाही

0 184

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर

1. आज दिनाकं 19/04/19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर निर्देशऩ मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2019 बदायुं मे जनपद सुलतानपुर से लगे पुलिस बल (उपनिरीक्षक-38,मुख्य आरक्षी-17,आरक्षी-406 )को पुलिस लाईन सुलतानपुर मे लोकसभा चुनाव को सकुशल समपन्न कराने हेतु ब्रीफ किया गया । ब्रिफिंग के दौरांन,क्षेत्राधिकारी लाइन व चुनाव कार्यालय प्रभारी निरीक्षक राम जी चौधरी मौजुद रहे ब्रिफिंग के बाद पुलिस बल को क्षेत्राधिकारी लाइन के नेतृत्व मे जनपद बदायुं के लिये रवाना किया गया ।
2. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत, थाना मोतिगरपुर से 02,थाना कुडवार से 02, थाना जयसिंहपुर से 02 ,थाना कुरेभार से 04, थाना अखण्डनगर से 01 व्यक्ति कुल 11 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

- Advertisement -

3. आज दिनांक 19.04.2019 को जिलाधिकारी सुल्तानपुर व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा वल्नरेवल/क्रिटिकल मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया गया ।

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अन्तर्गत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 40-40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त 1.पप्पू पुत्र जियालाल पासी 2. अनिल कुमार पुत्र कमलेश निवासी एकलखी थाना कूरेभार सुल्तानपुर गिरफ्तार। मु0अ0सं0 160/19, 161/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अन्तर्गत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त कपिल कुमार पुत्र जगन्नाथ मिश्रा निवासी धनुपुर थाना लम्भुआ सुल्तानपुर गिरफ्तार। मु0अ0सं0-79/18 धारा 457,380 भा0द0वि0

थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त सुरेन्द्र तिवारी पुत्र तिरुगी नरायण निवासी महमदपुर थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर को गिरफ्तारी कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना दोस्तपुर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ 02 अभियुक्त 1. अनु उर्फ अनुज पुत्र बच्चाराम 2. दीपक कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र निवासी कटघरा चीरागी पट्टी थाना दोस्तपुर गिरफ्तार । अभियुक्त अनुज के पास से 01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा, 01 कारतूस व अभि0 दीपक कुमार सिंह के पास से 01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा,02 अदद कारतूस बरामद । मु0अ0सं0-132/19,133/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट

यातायात
आज दिनांक 19.04.2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 52 वाहनो का नोटिस चस्पा चालान , 04 वाहनो का चालान, 04 वाहनो का क्लैंप लगाकर चलान व काली फिल्म लगे वाहनो से काली फिल्म हटवायी गयी । 3200 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।