सुलतानपुर/-गोमती मित्र मंडल द्वारा माँ गोमती स्वच्छता जागरण महोत्सव आयोजित

0 268

- Advertisement -

*गोमती मित्र मंडल द्वारा आयोजित माँ गोमती स्वच्छता जागरण महोत्सव के प्रथम दिवस शनिवार को आयोजित माँ गोमती स्वच्छता गोष्ठी में उपस्थित 400 से ज्यादा लोगों ने न केवल गोमती मित्र मंडल के प्रयासों की सराहना की बल्कि आए हुए विद्वान वक्ताओं के विचारों को भी बड़े ही धैर्य पूर्वक सुना,लोक भारती लखनऊ से जुड़े गोपाल उपाध्याय ने बताया किस सबसे पहले पीलीभीत का गोमद ताल जहां से गोमती निकली हैं उसे पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है,जल पुरुष के नाम से विख्यात शांतिकुंज हरिद्वार के योगेंद्र गिरी कहते हैं ,जल की हर बूंद की कीमत समझनी होगी उन्होंने समझाया कि यदि हमारी प्यास आधे गिलास जल से बुझ सकती है तो हमें एक गिलास जल लेने की जरूरत नहीं है,शांतिकुंज के ही युवा प्रकोष्ठ के अंतरराष्ट्रीय प्रभारी श्री के पी दुबे ने सर्वप्रथम अपने अंदर से नदियों का सम्मान करने की आदत डालने पर जोर देने का प्रयास किया,लखनऊ से आये बृजेन्द्र मणि जी ने वैज्ञानिक तरीकों से अपनी बातों को प्रस्तुत किया,इसके अलावा गणपत सहाय के असिस्टेंट प्रोफेसर शाहनवाज आलम,डा.शालिनी पांडे ने भी अपने अमूल्य विचारों से सबको अवगत कराया,शनिवार देर रात आयोजित माँ के जागरण में दीनबंधु सिंह के निर्देशन में गोलू सर डांस ग्रुप एवं पल्लवी सामाजिक नाट्य संस्था ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत करते हुए श्रद्धालुओं को देश प्रेम की भावना से सराबोर कर दिया,दोनों कार्यक्रमों में मुख्य रूप से डॉ डी एम मिश्रा ,राज खन्ना ,सरदार बलदेव सिंह ,अमर बहादुर सिंह, अंकुरण फाउंडेशन ,डॉ डीएस मिश्रा ,डॉ आशीष श्रीवास्तव ,अशोक सिंह, संदीप कुमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही*

- Advertisement -