सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक हुई बीएफ बीएड प्रवेश परीक्षा -जौनपुर
सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक हुई बीएफ बीएड प्रवेश परीक्षा
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। जिले में सोमवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा 64 केंद्रों पर कराई गई। इनमें करीब 32000 से अधिक अभ्यार्थियों को हिस्सा लेना था इसमें से 3095 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी प्रशासन की तरफ से चार्ट चौबंद व्यवस्था के लिए केंद्रों पर मजिस्ट्रेट ओं की तैनाती की गई विश्व विद्यालय परिषद के तीन समेत जिले 64 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई परीक्षा में 32059 परीक्षार्थियों को शामिल किया जाना था परीक्षा दो पारियों सुबह 10:00 से 1:00 बजे दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक हुई।परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में समस्त स्टेशनरी फोटोकॉपी की दुकान तथा साइबर कैफे को बंद रखा गया वहीं अव्यवस्था का आलम यह रखा कि सिद्धीकपुर के सनी एक कालेज में अभ्यार्थी को टेस्ट में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई जिसकी खूब चर्चा रही दोनों पारियों में शहर के बाहर बने केंद्रों पर भीड़ रही जिससे उधर से गुजरने पर लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ा अपर जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को गोमती नदी के दक्षिणी भाग एवं डीडीसी बच्चे लाल मौजा को गोमती नदी के उत्तरी भाग में स्थित परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है जो परीक्षा के दौरान निरंतर ब्रह्मर्षि रहकर शांति ओम विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराएं अपर जिला मजिस्ट्रेट रमेश प्रसाद मित्र को परीक्षा का प्रभारी नियुक्त किया गया।