सीडीओ ने किया गौशाला का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश -जौनपुर

0 262

- Advertisement -

सीडीओ ने किया गौशाला का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर ।मछलीशहर प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय विकास खंड के सराययुसुफ गांव महर्षि स्वामी बाबा अयोध्या दास द्वारा निर्मित गौशाला को अस्थाई को आश्रम अस्थल बनाया गया है जिसमें रखरखाव के अभाव में गायों की हालत बदतर है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जिला अधिकारी के निर्देश पर रविवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिरेंद्र कुमार सिंह ने गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताया जाता है कि उक्त गौशाला में कुल 83 गाये हैं। तहसील व ब्लाक अधिकारियों की निष्क्रियता व बजट के अभाव में चारे आदि व रखरखाव की उचित व्यवस्था ना होने के कारण गाय मरने के कदार पर हैं। राजस्थानी लोगों की लगातार शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया उन्हीं के निर्देश पर सीडीओ रविवार को मौके पर पहुंचे तो देखा की पशुशाला अव्यवस्था की शिकार थी। सीबीओ ने वीडियो राजन राय की निर्देश दिया कि तत्काल गौशाला में चरणी बनवाई जाए। उन्होंने बताया कि धन का अभाव सरकारी स्तर पर नहीं है धन की मांग करने पर बजट अवश्य उपलब्ध कराया जाएगा। वीडियो ने बताया कि सराय युसूफ की ग्राम प्रधान सावित्री देवी बजट की मांग नहीं करती। सीबीओ ने नाराजगी जताते हुए तुरंत रिमांड भेजने का निर्देश दिया ग्रामीणों ने बताया कि रखरखाव के अभाव में अब तक आधा दर्जन पशु मर भी चुके हैं। सीवीओ ने सभी पशुओं की स्टैंडिंग कराने का निर्देश दिया और कहा कि यदि कोई पशु मरता है तो सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान जिम्मेदार होंगे। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिवाकर त्रिपाठी ओमप्रकाश सिंह डॉक्टर अजीत पाल गांव के बाबा रमेश चंद्र सुरेश यादव नन्हे यादव हरिशंकर यादव पारसनाथ यादव बाबा गोपाल आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -