यात्रियों को गुलाब के फूल देकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया –जिलाधिकारी अयोध्या

0 119

- Advertisement -

यात्रियों को गुलाब के फूल देकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया –जिलाधिकारी अयोध्या ने

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

- Advertisement -

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम दास ने मतदाता जागरूकता के स्लोगनों, मतदाताओं को प्रेरित करने वाले आकर्षित सन्देशों से कबर कामाख्या से चलकर बनारस, अकबरपुर, अयोध्या, लखनऊ होते हुये गांधीग्राम तक जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर व यात्रियों को गुलाब के फूल देकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया तथा हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होनें यात्रियों को गुलाब का फूल दिया और साथ में पूंछा कि वे वोटर के रूप में रजिस्टर्ड हैं कि नहीं, और कहां पर रजिस्टर्ड हैं वे मतदान करेेंगे की नही ंतो यात्रियों ने कहा कि हम मतदान के दिन अवश्य अपने मतदान क्षेत्र वापस आकर मतदान करेंगे। फैजाबाद जक्शन के प्लेटफार्मो पर मतदाता जागरूकता के सन्देशोें के फ्लैक्सी, बोर्ड बैनर आदि लगाये गये है, जिससे अधिक से अधिक यात्री जो यहां से सफर कर रहें है उन सन्देशों को देखें और आने वाले चुनाव में ज्यादा संख्या में वोट करने के लिये प्रेरित हों। जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम दास ने प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को भी गुलाब के फूल देकर आगामी चुनाव में मतदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि मतदान का दिन महात्योहार का दिन है। इसमें सभी मतदाता भाग लें और ज्यादा संख्या में मतदान करें। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक उत्तर रेलवे फैजाबाद आर0के0 उपाध्याय, डिप्टी एसएस फैजाबाद दिगविजय कुमार आदि लोगो ने भी यात्रियों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

मनोज तिवारी जिला संवाददाता अयोध्या 99 8457 6505 विज्ञापन और समाचार के लिए संपर्क करें