नामांकन कराने हेतु शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली -जौनपुर

0 138

- Advertisement -

शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक


जौनपुर। सिकरारा के खरपतवार न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। इस अभिनव पल की सराहना अभिभावकों ने की और इस तरह की सामूहिक सहयोग देखकर बहुत खुश हुए। कर पता है न्याय पंचायत समन्ववक श्रीमती सीमा उपाध्याय में सभी शिक्षकों के साथ पूरे सप्ताह के परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों से अधिक नामांकन कराने हेतु अहान किया इस अवसर पर शिक्षकों ने बाइक पर सबसे आगे राष्ट्रध्वज रखा और पीछे पीछे सर्व शिक्षा अभियान के बैनर के साथ गांव गांव अलख जगाई गई ऐसे अभिनव पहल की खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार यादव ने मुक्त कंठ से सभी शिक्षकों को बधाई दी और सभी को अनुसरण करने के लिए कहा इस अवसर पर है पता न्याय पंचायत के शिक्षक मुकेश दुबे दयाशंकर चतुर्वेदी सोनी विष्णु पांडे विजय मौर्या राकेश सिंह प्रवीण कुमार सुरेश चंद यादव राजेश यादव वीरेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने भ्रमण करके जागरुकता फैलाई।

- Advertisement -