कनपटी पर पिस्टल सटाकर पेप्सी एजेंसी मालिक से दो लाख की लूट- जौनपुर

0 280

- Advertisement -

कनपटी पर पिस्टल सटाकर पेप्सी एजेंसी मालिक से दो लाख की लूट
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर।स्थानीय थाना जलालपुर क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी हाईवे पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी के कनपटी पर पिस्टल सटा कर ₹2लाख लूट कर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप छा गई उन्हें सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए थे।
जानकारी के अनुसार साहू पेप्सी एजेंसी के मालिक महेश कुमार गुप्ता निवासी बिबनमऊअपने एजेंसी पर कर्मचारियों के साथ कार्य कर रहे थे इसी दौरान महेश गुप्ता ने कंपनी के किसी अधिकारी से अपने मोबाइल द्वारा बातचीत कर रहे थे तभी कॉलेज की दो अपाचे बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाश एजेंसी पर पहुंचे। एक नकाबपोश बदमाश बाहर भाई के पास खड़ा था और तीन बदमाश एजेंसी के अंदर घोस्ट महेश का मोबाइल छीन लिया महेश ने कहा कि यह मजाक कर रहे हो बदमाश ने कहा कि मजाक नहीं कर रहे मैं लूटने आए हैं सभी एक बदमाश ने एजेंसी का शटर बंद कर दिया और एजेंसी मालिक की कनपटी पर पिस्टल सिखा दिया मालिक कुछ समझ पाता तब तक अंदर घुसे बदमाशों ने ग्राहक नौकर की कनपटी पर पिस्टल दिया और मालिक से पैसे मांगने लगे पैसा ना देने पर बदमाश चेहरे पर एक थप्पड़ जाते हुए पास में रखे करीब दो लाख रुपयों से भरा बैग लेकर आराम से फरार हो गए।एजेंसी मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय थाने सहित 100 कर दिया सूचना पाते ही जलालपुर पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह जफराबाद पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव मैं फोर्स पहुंच कर अगल-बगल लगे सीसी कैमरे की सहायता से फोटो निकाल कर जांच पड़ताल में जुट गए।कुछ समय बाद क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंचकर एजेंसी के नौकरों से घंटों पूछताछ किए पर कोई सुराग हाथ नहीं लगी दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से व्यापारियों में हड़कंप मची है।

- Advertisement -