अयोध्या- डॉ राम विलास बेदान्ती का बड़ा बयान

0 176

- Advertisement -

मनोज तिवारी  केडी न्यूज़ चैनल

अयोध्या

- Advertisement -

डॉ राम विलास बेदान्ती का बड़ा बयान

राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नही बन सकते वह केवल सपना देखें वे आज भी पप्पू के पप्पू ही हैं,बेदान्ती ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है वे प्रधानमंत्री बनेगें तो राष्ट्रद्रोह की धारा खत्म कर देगें उस बयान पर भी पलटवार करते हुवे बेदान्ती ने कहा कि राहुल पर चले राष्ट्रद्रोह का मुकदमा जो कभी किसी प्रधानमंत्री ने इस धारा को खत्म करने की हिम्मत नही दिखाई राहुल  ने यह  कर यह सिद्ध कर दिया कि वे आतंकवादियों से मिले हुवे हैं और उनसे फंडिंग ले रहे हैं मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बनेगें चार सौ से अधिक सीटों से जीतेगें और वे भी इस देश के चौकीदार हैं । डॉ राम विलास बेदान्ती

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या