अमेठी- हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी के लिए अहोरवा भवानी सिंहपुर में की विशाल जनसभा

0 284

- Advertisement -

अमेठी।आज हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी के लिए अहोरवा भवानी सिंहपुर में की विशाल जनसभा

हेलीकॉप्टर से उतरे हार्दिक पटेल, अमेठी के कांग्रेसियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आज अमेठी के तिलोई विधानसभा की ब्लाक सिंहपुर के अहोरवा भवानी में कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

हार्दिक पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गुजरात से आया हूँ लेकिन नरेन्द्र मोदी के गुजरात से नही महात्मा गांधी के गुजरात से सरदार पटेल के गुजरात से आया हूँ हमारा संकल्प है कि हम बेरोजगारीके लिए, किसानों के लिए, शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो राहुल गांधी जी देश के लिए दो कानून बनायेगे एक देश के लिए एक किसानों के लिए।उन्होंने कहा कि आप का उत्तरप्रदेश बहुत अच्छा आपके यहा यहा मेट्रो है हमारे गुजरात मे आज तक मेट्रो नही हो पाई।हमारे गुजरात में आपके अमेठी में राहुल गांधी ने बहुत विकास किया है।मोदी सरकार ने बहुत घोटाले किये हैं जिसमे नोटबन्दी घोटाला, राफेल घोटाला प्रमुख हैं।

इस मौके पर मोहम्मद नईम,शुभम सिंह, बंसी शुक्ला,सौरभ मिश्रा आदि कांगेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।