अमेठी -संग्रामपुर और भेटुआ के सम्मानित शिक्षकों को किया गया सम्मानित

0 240

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के संग्रामपुर और भेटुआ के सम्मानित शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के संग्रामपुर और भेटुआ ब्लाक के शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

जनपद अमेठी के प्रिय आदर्श शिक्षक श्री अरुनेश सिंह,प्र०अ० प्रा.वि.मधूपुर संग्रामपुर तथा भेटुआ विकास खण्ड के गौरव,सर्वप्रिय छोटे अनुज श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह स.अ. प्रा.वि.बनवारीपुर के राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित होने पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

विकास खण्ड भेटुआ की रीढ़,जो हर कार्य को सरलता एवं प्रमाणिकता के आधार पर करने में भरोसा रखते हैं,ऐसे शिक्षक का उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के लिए चयन होना पूर्ण न्याय है।मुश्किल से मुश्किल समस्याओं को

वैज्ञानिक तरीके से चुटकियों में हल निकाल लेने तथा शिक्षण विधियों में गतिविधियों के समावेशन से आदर्श प्रस्तुतीकरण कर न‌ए-न‌ए नवाचार का उदाहरण प्रस्तुत करना,वाक‌ई मानवेंद्र प्रताप सिंह जी की खास विशेषता रही है।
प्रिय छोटे भाई श्री अरुनेश प्रताप सिंह को कौन नहीं जानता है, इनका विद्यालय मधुपुर इनके नाम का पर्याय बन गया है,आज अमेठी के शिक्षक शैक्षणिक भ्रमण कर उनसे प्रेरणा लेकर,अपने-अपने विद्यालयों में जो आदर्श व मॉडल प्रस्तुतिकरण कर रहे हैं,उसके प्रेरणास्रोत अरुनेश प्रताप सिंह जी हैं।

विगत वर्षों में आपके विद्यालय की व्यवस्था,लगन एवं शैक्षिक गुणवत्ता की बातें जब होती थी तो लोग-बाग विश्वास नहीं करते थे। किंतु आज बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी के परिषदीय विद्यालयों में जो अच्छा करने,सजाने,उत्तम व्यवस्था के लिए जो स्व-प्रेरणा शिक्षकों में जागृति हु‌ई है। उसके लिए श्री अरुनेश प्रताप सिंह जी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के प्रथम हकदार हैं।

विकास खण्ड भेटुआ के समस्त शिक्षक/शिक्षिका दोनों प्रिय आदर्श शिक्षकों के राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।

आज जनपद अमेठी तथा विकास खण्ड भेटुआ के शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।