अमेठी ब्रेकिंग न्यूज-माहौल गरम,राहुल गांधी के नामांकन पर निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाई आपत्ति,सुनवाई के लिए पड़ी 22 तारीख

0 260

- Advertisement -

अमेठी ब्रेकिंग।
अमेठी का माहौल गरम,राहुल गांधी के नामांकन पर निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाई आपत्ति,सुनवाई के लिए पड़ी 22 तारीख

कांग्रेस ने किया पलटवार कहा आज तक किसी ने नही लगाई ऐसी आपत्ति

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आज अमेठी लोकसभा के चुनाव ने माहौल को गरम कर दिया है।आपको बताते चलें कि अमेठी से राहुल गांधी ने गत 10 अप्रेल को नामांकन दाखिल किया है।जिस नामांकन में निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवराज द्वारा आपत्ति लगाई गई है कि

(फ़ोटो में निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवराज द्वारा लगाई गई आपत्ति)

राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता और नागरिकता सही नहीं है और वही पर ध्रुवराज ने बताया कि हमारे पास सबूत है कि राहुल गांधी की राष्ट्रीयता हिंदुस्तान की नही है इसलिए राहुल गांधी का नामांकन रदद् किया जाय।

उठाये गये सवाल पर निर्वाचन अधिकारी
जांच के बाद लेंगे फैसला 22 अप्रैल को होगा फैसला।

वही पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि –

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है अमेठी ही नहीं समूचे देश में स्मृति ईरानी की डिग्री फर्जी और झूठे शपथ पत्र को जग जाहिर होने पर अमेठी एवं हिंदुस्तान की जनता का ध्यान भटकाने के लिए अमेठी से तीन बार सांसद रह चुके माननीय राहुल गांधी जी पर झूठे मनगढ़ंत आरोपों के सहारे भाजपा की मंत्री जिनकी फर्जी डिग्री और फर्जी शपथ पत्र देने के जुर्म में पर्चा खारिज कर इन्हे जेल भेजने के बजाय बेबुनियाद आरोप के सहारे स्मृति ईरानी अमेठी की जनता का अमेठी और समूचे देश में खिल्ली उड़ा कर जनता का अपमान कर रही है।

स्मृति ईरानी अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में 3-3 मंत्रालय की मंत्री तो रही लेकिन अपनी नाकामी को लेकर जनता के बीच कैसे जाएं तो ईरानी और इनका गिरोह मिलकर झूठे और फर्जी आरोपों के सहारे से कार्य कर रही हैं।

यह इनकी कुत्सित मानसिकता का ज्वलंत उदाहरण है।