अमेठी -जिलाधिकारी राम मनोहर ने चुनाव की विशेष कार्यक्रम के लिए की प्रेस वार्ता
अमेठी।अमेठी जिलाधिकारी राम मनोहर ने चुनाव की विशेष कार्यक्रम के लिए की प्रेस वार्ता
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।08 अप्रैल 2019 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नामांकन प्रक्रिया को लेकर मीडिया बंधुओं से वार्ता किया।जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होगा,नामांकन 10 अप्रैल से शुरू होंगे तथा 18 अप्रैल 2019 अंतिम तिथि होगी, इसके बाद 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी,22 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं तथा इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 37अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कुल 1128 मतदान केंद्र तथा 1963 बूथ बनाए गए हैं जिसमें सलोन विधानसभा जनपद रायबरेली के 230 मतदान केंद्र व 373 बूथ तथा जनपद सुल्तानपुर के 30 मतदान केंद्र व 72 बूथ शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में कुल मतदाताओं की संख्या 1716602 है जिसमें 911525 पुरुष मतदाता,804932 महिला मतदाता, 5855 दिव्यांग मतदाता तथा 145 अन्य मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद का जेंडर रेशियो 883 है तथा इपिक रेशियो 61 है।
उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनपद के 15375 नए मतदाता शामिल हैं उन्होंने बताया कि जनपद को 12 जोन व 108 सेक्टर में बांटा गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 185 क्रिटिकल वह 75 वल्रेबुल बूथ हैं जिन पर इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन 11:00 बजे से 3:00 बजे तक ही दाखिल किया जा सकता है एक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 04 सेट में दाखिल कर सकता है।उन्होंने बताया कि नामांकन प्रत्याशी स्वयं या उसका प्रस्तावक दाखिल कर सकता है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नामांकन वाले दिनों में 100 मीटर की परिधि में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार और पत्रकार बंधु मौजूद रहे।