अमेठी-गांव के जंगल में लगी भीषण आग,ग्रामीणों ने अथक प्रयास से कई बीघे फसल जलने से बचाई,समय से नही पहुचा अग्निशमन दल
- Advertisement -
अमेठी-गांव के जंगल में लगी भीषण आग,ग्रामीणों ने अथक प्रयास से कई बीघे फसल जलने से बचाई,समय से नही पहुचा अग्निशमन दल
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
अमेठी।अमेठी के थाना संग्रामपुर के अंतर्गत ग्रामसभा बनवीरपुर के छाछा में समय करीब 8.30 मिनट पर भीषण आग लग गई।
आग इतने तेज उठी की मानो आज 200 बिघा गेंहू बर्बाद हो जायेगा।
लेकिन गांव के करीब 200 से 250 किसानों बच्चे बूढ़े सबने मिलकर 2 से 2.30 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया और 200 से 250 बीघा गेंहू जलने से बचा लिया।
केवल खेत के बीच में 15 बीघे का जंगल जल कर राख हो गया।
मौके पर अग्निशमन दल आग बुझने के बाद पहुची है।
ग्रामसभा के पूर्व प्रधान और वर्तमान के0प्रधान प्रतिनिधि रामकरन यादव उर्फ ओंकार यादव के साथ सभी ग्रामवासियो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।