अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने लगाया भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

0 168

- Advertisement -

अमेठी।जिला अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने लगाया भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी में 11 अप्रैल 2019 को
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा को पत्र देकर भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए पत्र में योगेंद्र मिश्रा ने लिखा है कि 11 अप्रैल को रोड शो के दौरान भाजपा द्वारा जिस जगह के लिए जनसभा की अनुमति ली गयी थी वहां के बजाय रोड शो के दौरान गाड़ियों पर लाउडस्पीकर बांधकर अन्य कई स्थानों पर जनसभा की गई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि नवरात्रि के लगे झंडो के साथ भाजपा ने बिजली के खंभों व अन्य सरकारी संपत्तियों में पार्टी के झंडे पोस्टर लगाएं कांग्रेस नेता का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अमेठी में आज रोड शो के दौरान खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

ये जानकारी कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने दी।