अमेठी-आज अमेठी के सलोन में राहुल संदेश यात्रा का आयोजन
अमेठी।आज अमेठी के सलोन में राहुल संदेश यात्रा का आयोजन
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी संसदीय क्षेत्र में राहुल संदेश यात्रा कार्यक्रम में जगदीशपुर अमेठी विधानसभा के बाद आज सलोन विधानसभा के करहिया से यात्रा का शुभारंभ हुआ राहुल संदेश यात्रा माननीय सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे के आवाह्न व जिला कांग्रेस कमेटी योगेंद्र मिश्र के नेतृत्व में लगातार हो रही राहुल सन्देश यात्रा सलोन विधानसभा के सम्मानित कांग्रेस जनों की देखरेख में शुभारंभ हुई जो करहिया-कमालगंज-गणेशगंज में जगह-जगह किसानों युवाओं ने यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा में शामिल हुए वहां से चलकर मोहनगंज में जुटी भारी भीड़ के साथ नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ जहाँ लोगो ने माननीय सांसद राहुल गांधी जी को देश का सर्वमान्य नेता बताया और वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी जी रिकॉर्ड मतो से जीतेंगे।
यात्रा मोहनगंज से निकलकर किठावाँ,रतासों,धरई चौराहे पर नुक्कड़ सभा के बाद लालपुर,बसंतगंज,रेवली,पिछवारा और अंतिम नुक्कड़ सभा सूची चौराहे पर लोगों ने स्वागत के बाद जनसभा में माननीय सांसद श्री चंद्रकांत दुबे ने लोगों को याद दिलाया कि 1500000, काला धन, करोड़ों-करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कहने वाले भ्रष्टाचारी आज चुप क्यों बैठे हैं।
पूर्व भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरीके से देश की केंद्र सरकार ने देश को लूटा उसी तरीके से यहां की प्रत्याशी रही भाजपा की चहेती मंत्री ने 3-3 मंत्रालय का सफर तो कर लिया लेकिन अमेठी से बड़े-बड़े संस्थान तो अन्य अपने चहेते स्थानों पर स्थानांतरित करा ली लेकिन अमेठी के लोगों का निबोली साडी, मिठाई के नाम पर केवल धोखा देकर सिर्फ छला है और अपमान किया है जिसे अब अमेठी की जनता अमेठी परिवार जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।
यात्रा में साथ चल रहे कांग्रेस जिलाअध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,मा.सदस्य विधानपरिषद श्री दीपक सिंह जी वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह,के के सिंह,विधानसभा प्रभारी रजवाडी प्रसाद,प्रत्याशी चौ सुरेश निर्मल,मोबीन, चन्दन,कोर्डिनेटर ख़ालिद हुसैन,टीएन त्रिपाठी,अर्जुनपासी,शोभनाथ कोरी,जहीर भाई,सऊद जी,दुर्गा बक्स सिंह,जितेंद्र सिंह युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुधांशू सिंह,गनेश मौर्य,अवसान पासी,लालजी पासी, वीरेंद्र विहारी, शिव प्रताप त्रिपाठी सभी फ्रन्टल व प्राभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त यात्रा का स्थानीय स्तर अगुवाई सलोन ब्लॉक अध्यक्ष राहुदेव सिंह ने की।