बाराबंकी-उपेन्द्र रावत को मिला टिकट,टिकट मिलने से मुकाबला हुुुआ आरोचक
*उपेन्द्र रावत को मिला टिकट,टिकट मिलने से मुकाबला हुुुआ आरोचक
बाराबंकी से वर्तमान में जैदपुर विधायक उपेंद्र रावत को टिकट मिलने से मुकाबला रोचक हो गया है। कांग्रेस से पीएल पुनिया की बजाय उनके बेटे तनुज पुनिया को टिकट मिलने व समाजवादी पार्टी से पुराने हो चुके नेता राम सागर रावत को टिकट मिलने से यहां के समीकरण बदल गए थे । सबकी निगाहें भाजपा पर टिकी थी। एक ओर वर्तमान भाजपा सांसद प्रियंका रावत से संगठन और जनता दोनों नाराज चल रहे थे। भाजपा का परंपरागत वोट बैंक में भी प्रियंका की बजाय किसी और प्रत्याशी की चाहत देखी जा रही थी। वहीं आम जनता जो कि मोदी जी के कामों से खुश नजर आ रही थी, भी किसी नए प्रत्याशी को मैदान में उतारने की बात कह रही थी। सार्वजनिक स्थानों पर राजनैतिक चर्चा के दौरान अक्सर ही लोगों से सुना जा सकता था कि भाजपा से किसी नए प्रत्याशी को मैदान में आना चाहिए।
*मिलनसार स्वभाव और स्थानीय नेता होने का भी फायदा मिला उपेंद्र रावत को*
जैदपुर विधायक उपेंद्र रावत अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। उनके विधायक बनने के बाद से ही आम लोगों की तरह जनता से मिलना-जुलना उनकी खासियत रही है। कहीं न कहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस खासियत को भी आधार बनाया होगा वहीं इसके साथ उपेंद्र रावत स्थानीय नेता है जो कि जनता की आवश्यकता, क्षेत्र की आवश्यकता को एक आम नागरिक होने के नातें भलीं भांति जानते भी है। पिछले दो सांसद पी एल पुनिया व प्रियंका रावत दोनों ही बाराबंकी के बाहर के थे। भाजपा से उपेंद्र रावत को टिकट मिलने से इस सीट पर लगातार दूसरी जीत का दावा और भी पुख्ता हो गया है जो टिकट घोषित होने से पहले नही कहा जा रहा था।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार