अमेठी-मुसाफिरखाना अधिवक्ताओं की तरफ से महासचिव सुनील श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

0 86

- Advertisement -

अमेठी।मुसाफिरखाना अधिवक्ताओं की तरफ से महासचिव सुनील श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।मुसाफिरखाना सिविल कोर्ट/तहसील के अधिवक्ताओं की तरफ से महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

मुसाफिरखाना अधिवक्ताओं के माँग पत्र में प्रमुख रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने,आयुष्मान भारत योजना व किसान सम्मान योजना में अधिवक्ताओं को भी सम्मिलित करने,नव निर्मित वाह्य सिविल न्यायालय में अधिवक्ताओं को स्थान उपलब्ध कराने, होमलोन,लाइब्रेरीलोन वाहन लोन प्रदान कराने,कनिष्ठ व वरिष्ठ अधिवक्ताओं को मानदेय देने,केंद्रीय अथवा राज्य सरकार के उपक्रम,आयोग,कमीशन में नियुक्ति योग्य अधिवक्ताओं में से करने,कल्याण निधि राशि 1.5 लाख से 5 लाख रुपये करने आदि की मांगें सम्मिलित हैं।

महासचिव के अनुसार इन मांगों की एक-एक प्रति मुख्यमंत्री के अतिरिक्त महामहिम राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विधि मंत्री , बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश आदि जगहों में भी जरिये रजिस्ट्री प्रेषित की गई।

इस मौके पर अध्यक्ष बलदेवबख्श सिंह, कृष्ण कुमार,राजेश सिंह,कृष्णा प्रसाद, प्रदीप सिंह,कृष्णानन्द, रमेश,दिनेश,धर्मेंद्र, प्रमोद,अवधेश, शिव,अंजनी,जय प्रकाष सुग्रीव,संजय मिश्रा,रमाशंकर तिवारी,पवन तिवारी,आदि सभी अधिवक्ता थे।