Sultanput-सीता उपवन में गोमती मित्र मंडल की कोर कमेटी की बैठक संपन्न

0 242

- Advertisement -

Sultanput-सीता उपवन में गोमती मित्र मंडल की कोर कमेटी की बैठक संपन्न

- Advertisement -

*गोमती मित्र मंडल ने “”””माँ गोमती स्वच्छता जागरण महोत्सव”””की तैयारियों को तेज करते हुए कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक बुधवार को सीता उपवन में आहूत की जिसमें 6 एवं 7 अप्रैल 2019 को होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा हुई,6 अप्रैल को सायंकाल 3:00 से प्रदेश भर से आए हुए साहित्यकार,रचनाकार, पर्यावरणविद,बुद्धिजीवी लोगों की उपस्थिति में गोमती स्वच्छता के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा,जिसमें सभी सम्मानित वक्ता गोमती स्वच्छता क्यों और कैसे इस विषय पर अपने अपने विचार रखेंगे,, तत्पश्चात रात्रि जागरण द्वारा मां गोमती के उद्गम से लेकर के गाजीपुर में कैथी तक के सफर का गीत संगीत के माध्यम से चित्रण होगा,दूसरे दिन 7 अप्रैल को विशिष्ट संतों एवं धर्माचार्यों की उपस्थिति में 11000 दीपों से आदि गंगा माँ गोमती की आरती की जाएगी जिसका मकसद लोगों को माँ गोमती से जोड़ना और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा,,बैठक रूद्र प्रताप सिंह मदन की अध्यक्षता में और डॉक्टर दिनकर प्रताप सिंह,रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,संत कुमार,राजेश पाठक,पप्पू शर्मा रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा,विकास शर्मा,विपिन सोनी,अनुज प्रताप,करण प्रताप,सौरभ,दीपक, दाऊजी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुई*