सुलतानपुर-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला व युवा मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जाये-जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला व युवा मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जाये-जिला निर्वाचन अधिकारी।
जनपद के जिन बूथों का मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव में कम रहा है वहां अधिकारीगण विशेष ध्यान दें।
सुलतानपुर 26 मार्च, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर तक नियमित रूप से कराये जायें, ताकि महिला, युवा मतदाता जागरूक होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग अधिक से अधिक कर सकें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये सभी को मतदान किया जाना आवश्यक है।
यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वीप के अन्तर्गत जनपद स्तर पर तैयार कार्य योजना को क्रियान्वित किये जाने सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आयोग के मंशानुरूप सभी सम्बन्धित अधिकारी व नेहरू युवा केन्द्र समन्वय जनपद में मतदाता जागरूकता रैली, चुनाव पाठशाला का आयोजन, रंगोली, वाद-विवाद/निबन्ध प्रतियोगिता, गैस सिलेन्डरों/वाहनों (भारी एवं हल्के वाहन तथा बाइक) पर मतदाता जागरूकता सन्देश/स्लोगन का स्टीकर तैयार कराकर नियमित रूप से एक विशेष अभियान चलाकर लगवायंे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका अहम होती है, इसलिये उन्हें मतदान के लिये जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय, तहसील, विकास खण्ड व ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के लिये सभी अधिकारी अपनी कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने विचार-विमर्श करने के पश्चात कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अतुल कृष्ण सिंह का निर्देशित किया कि 29 मार्च को युवाओं की मतदाता जागरूकता रैली स्थानीय पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार से कलेक्ट्रेट, शाहगंज चैराहा, चैक, जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड से विकास भवन से वापस सभागार तक निकाली जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के0के0 सिंह को निर्देशित किया कि जिले के सभी मतदेय स्थलों पर 04 अप्रैल को चुनाव पाठशाला का आयोजन कराये जायें, जिसमें बीएलओ की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित एसडीएम से समन्वय स्थापित कर लें। उन्होंने 05 व 16 अप्रैल को राजकीय इण्टर कालेज में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, शैलेन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज द्वारा कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद को निर्देशित किया कि सभी गैस एजेन्सियों के माध्यम से गैस सिलेन्डरों पर, सभी पेट्रोल पम्पों पर वाहनों में मतदाता जागरूकता सन्देश/स्लोगन का स्टीकर लगवाया जाये तथा गैस उपभोक्ताओं को बल्क एसएमएस से भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होंने 08 अप्रैल को बल्दीराय विकास खण्ड स्तर पर, 10 अप्रैल को कूरेभार व कुड़वार ब्लाक, 18 अप्रैल को दूबेपुर व जयसिंहपुर ब्लाक, 20 अप्रैल को मोतिगरपुर व भदैंया, 22 अप्रैल को लम्भुआ व पीपी कमैचा, 25 अप्रैल को दोस्तपुर, 26 अप्रैल को कादीपुर, 27 अप्रैल को करौंदीकला, 28 अप्रैल को अखण्डनगर तथा 29 धनपतगंज विकास खण्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता 12 अप्रैल को राजकीय बालिका इण्टर कालेज में कराये जाने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये।
उन्होंने 23 अप्रैल को ईएलसी के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सभी महाविद्यालयों/संस्थान में कराये जाने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला वाजपेयी व एआरटीओ (प्रवर्तन) अखिलेश कुमार को निर्देशित किया कि 24 अप्रैल को भारी एवं हल्के वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाये जाने एवं वाहनों की रैली पूरे जिले में निकालने के निर्देश को दिये। उन्होंने वृद्ध महिला/पुरूष मतदाताओं को मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत सम्मानित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर किये जाने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन 30 अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जिस बूथ पर मतदान का प्रतिशत कम था व महिला मतदान का प्रतिशत कम था उस क्षेत्र के गांव/पोलिंग बूथ पर एनआरएलएम समूहों को लगाया जाये। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिस मतदान केन्द्र पर मतदान का प्रतिशत कम रहा हो, उसकी सूची सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्लाक को उपलब्ध करा दें, ताकि चुनाव पाठशाला के दौरान महिला मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैनर, स्टीकर, स्लोगन जो तैयार कराये जायें उसका नमूना अवश्य दिखवा लिया जाये। बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि/रा0)/नोडल अधिकारी स्वीप उमाकान्त त्रिपाठी ने प्रस्तावित स्वीप कार्य योजना के बारे में तिथिवार जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, एसडीएम लम्भुआ राजेश कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सदर विधेश, पीडीडीआरडीए एस0के0 द्विवेदी, डीसी मनरेगा विनय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के0के0 सिंह, डिप्टी सीएमओ सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।