सुल्तानपुर-बल्दीराय/ओवर लोड मिट्टी लेकर चल रहे डम्फर से जीवन हुआ मुहाल प्रशासन मौन*

0 278

- Advertisement -

  • *ओवर लोड मिट्टी लेकर चल रहे डम्फर से जीवन हुआ मुहाल प्रशासन मौन*
    इम्तियाज़ खान
    बल्दीराय/सुल्तानपुर


बल्दीराय तहसील के अंर्तगत हो रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है और दिन रात चारों तरफ से मिट्टी ढुलाई का काम तेजी से चल रहा है
दिन रात डम्फर जहां ओवरलोड लोडिंग मिट्टी लेकर चल रहे हैं वहीं सड़क के किनारे रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है और और बल्दीराय पारा रोड भी ख़स्ताहाल हो गया है सड़क पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसको डंपर वाले मिट्टी डाल कर पाट देते है जिससे सड़कों पर धूल के कारण आम जनमानस का चलना मुश्किल हो गया है
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय के चिकित्सा अधिकारी राजेश प्रजापति का कहना है कि धूल मिट्टी की वजह से जो लोग सांस संबंधी मरीज हैं उनको ज्यादा तकलीफ बढ़ जाएगी और नये मरीज पैदा हो जाएंगे।
इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी बल्दीराय से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो फ़ोन नही उठा।
अभी दो वर्ष पूर्व ही मुसाफिरखाना देवरा मार्ग बन कर तैयार हुआ था जिसमें ओवरलोड डम्फर चलने की वजह से जगह जगह गड्ढे हो गए है और सड़क उखड़ गई है।
इस संबंध में मुख्य अभियंता पी डब्ल्यू डी सुल्तानपुर ने बताया कि मिट्टी ले जाने में जो भी सड़कें खराब होंगी उनकी मरम्मत करने का काम कार्यदायी संस्था का होता है।

- Advertisement -