सुलतानपुर-लेखपाल की मौजूदगी मे बटा राशन कार्ड खुश हुए लाभार्थी,कादीपुर तहसील के बिरईपुर भटपुरा का मामला

0 397

- Advertisement -

*लेखपाल की मौजूदगी मे बटा राशन कार्ड खुश हुए लाभार्थी*
सुलतानपुर
रिपोर्ट
राम सहाय


सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील एवं ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बिरईपुर भटपुरा में ररविवार को सस्ते गल्ले की दुकान पर पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड का वितरण हीरालाल लेखपाल द्वारा बितरण किया गया। ग्राम पंचायत में कुल 106 अंत्योदय और 356 पात्र गृहस्थी कार्ड के लाभार्थी थे। इसमें 15 लाभार्थियों को कार्ड का वितरित किया गया। लंबे समय बाद हाथ में कार्ड पाकर लाभार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
क्षेत्र के बिरईपुर भटपुरा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधान राकेश ने उचित दर विक्रेता राम उजागिर की कोटे की दुकान पर पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन के । कार्ड पाते ही महिलाएं खुशी से झूम उठीं। अनतोदय का कार्ड नाजमा ,फिरता,आशा,जलालुददीन, कबूतरा,रजिशा आदि को वितरित किया गया। इस मौके पर प्रतिनिधि लेखपाल हीरालाल,दिनेश, राम सूरत, रामनैन,घनश्याम मास्टर उपस्थित थे।

- Advertisement -