सुलतानपुर -पांच लाख की सुपारी लेने वाले शातिर बदमाश अरेस्ट

0 461

- Advertisement -

सुलतानपुर

- Advertisement -

पांच लाख की सुपारी लेने वाले शातिर बदमाश अरेस्ट। 10 हजार एडवांस लेकर कर रहे थे रेकी। मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी। धम्मौर थानाक्षेत्र के खलेसपुर शहर के पास की घटना। स्वाट टीम व धम्मौर एसओ प्रवीण सिंह की संयुक्त कार्यवाही। बदमाश हैदर अब्बास उर्फ गब्बर निवासी मनिहार पुर, थाना कुड़वार और सैयद गाफिर हसन जैदी उर्फ फारुख निवासी मनियारपुर थाना कुड़वार को जेल भेजने की कार्रवाई। बब्बू सिंह उर्फ उदय भान ने जेल से दी थी हत्या की सुपारी। एसपी अनुराग वत्स ने दी टीम को बधाई।