सुलतानपुर-द्वितीय चरण में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी सकुशल सम्पन्न,राजकीय आश्रम विद्यालय मलिकपुर बखरा एवं हसनपुर में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 08 मार्च से प्रारम्भ

0 120

- Advertisement -

 

News-1-/द्वितीय चरण में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी सकुशल सम्पन्न।

- Advertisement -

सुलतानपुर 07 मार्च, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन अयोध्या प्रभार अयोध्या नीरज श्रीवास्तव की देख रेख में जिला लाइसेन्सिंग समिति, सुलतानपुर द्वारा वर्ष, 2019-20 हेतु आबकारी दुकानों की द्वितीय चरण की ई-लाटरी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न करायी गयी, जिसमें बीयर की एक दुकान तथा भांग की 11 दुकानों का व्यवस्थापन सकुशल सम्पन्न हुआ।
द्वितीय चरण की ई-लाटरी के पश्चात् जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद सुलतानपुर की अवशेष आबकारी दुकानों यथा-देसी शराब की 02, बीयर की 03 तथा भांग की 07 दुकानों की व्यवस्थापन के तृतीय चरण की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च से 12 मार्च को अपरान्ह 05 बजे तक चलेगी। उक्त दुकानों की ई-लाटरी आगामी 14 मार्च को सम्पन्न होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, सहायक आयुक्त आबकारी वरूण कुमार लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण कुमार खरे, आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार, प्रदीप भारती आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–
News-2 राजकीय आश्रम विद्यालय मलिकपुर बखरा एवं हसनपुर में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 08 मार्च से प्रारम्भ।

सुलतानपुर 07 मार्च, शासन के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मलिकपुर बखरा एवं हसनपुर में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभिभावक निःशुल्क आवेदन पत्र 08 मार्च से 17 मार्च तक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी सुलतानपुर एवं सम्बन्धित विद्यालयों से प्राप्त कर आगामी 18 मार्च तक आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं।
यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0सिंह ने देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित यह विद्यालय पूर्णतः राजकीय व निःशुल्क विद्यालय है। विद्यालय में सत्र 2019-20 के लिये कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में प्रवेश लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शहरी क्षेत्र के 56640/- व ग्रामीण क्षेत्र के 46080/- तक की वार्षिक आय के अभिभावकों के पाल्य संस्था में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकतें हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 25 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिये जाने का प्राविधान है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा, पाठ्यक्रम सामग्री, भोजन, वस्त्र, आवासीय सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, गत वर्ष के परीक्षा परिणाम का अंक पत्र एवं 05 नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ्स संलग्न कर जमा करना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुलतानपुर एवं सम्बन्धित विद्यालयों से से सम्पर्क किया जा सकता है।