सुलतानपुर-कादीपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम शिक्षक भाई के साथ सड़क किनारे खड़ी महिला पंचायत सेक्रेटरी को तेज रफ्तार जीप ने रौंदा

0 264

- Advertisement -

*सङक के किनारे खड़ी सेक्रेटरी महिला को जीप ने रौंदा*

के डी न्यूज
सुल्तानपुर

- Advertisement -

कादीपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम शिक्षक भाई के साथ सड़क किनारे खड़ी महिला पंचायत सेक्रेटरी को तेज रफ्तार जीप ने रौंद दिया। दुर्घटना में महिला सेक्रेटरी की मौत हो गई, शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी हरीराम यादव की पुत्री किरन (25) कादीपुर के सैदपुर कलां गांव की सेक्रेटरी थी।
भाई शिव कुमार यादव (27) धनपतगंज के हरौरा में शिक्षक हैं। शुक्रवार शाम किरन को कादीपुर से लेने के लिए शिव कुमार बाइक से पहुंचे थे। ड्यूटी के बाद शिव कुमार अपनी बहन किरन के साथ बरवारीपुर पहुंचे और सड़क किनारे बाइक खड़ी करके बात करने लगे। अचानक एक जीप तेज रफ्तार ने रौंद दिया