सुलतानपुर-एक तरफ खङंजा लगवाया जा रहा है दूसरी तरफ ऊखाड़ा जा रहा है,थाना दोस्तपुर क्षेत्र के ग्राम विरईपुर भटपुरा का मामला

0 146

- Advertisement -

*एक तरफ खङंजा लगवाया जा रहा है दूसरी तरफ ऊखाड़ा जा रहा है*

केडी न्यूज
सुलतानपुर
रिपोर्ट राम सहाय

- Advertisement -

सुल्तानपुर जिले के ब्लॉक कादीपुर थाना दोस्तपुर क्षेत्र के ग्राम विरईपुर भटपुरा में प्रधान विकास के कार्यों को चमकाने का कार्य कर रहे हैं दूसरी तरफ चमेला पत्नी राधेश्याम खड़ंजा उखाड़ फेंकने को कार्य कर रही है ऐसी स्थिति में बैरागी और सितलू में नाली खड़ंजा का समझौता हुआ समझौते के आधार पर ग्राम प्रधान राकेश खङंजा लगवाया जब बैरागी की नाली की जरूरत पड़ी शीतलू ने नाली ना देने को मना कर दिया उसी गुस्से में आकर चमेला ने अपने घर के सामने से खड़ंजा उखाड़ के फेंक दिया दोनों के बीच चल रहे रंजिश सितलू ने बोला हम समझौते की नाली नहीं देंगे और दबंगई दिखाते हुए कहा खड़ंजा उखाड़ेगी तो मारने की धमकी दे रहे हैं खङंजे को उखाड़ दिया गया शीतलू ने 100 नंबर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया