सुलतानपुर-ईवीएम व वीवी पैट संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स को विकास भवन सभागार में किया गया प्रशिक्षित।

0 82

- Advertisement -

ईवीएम व वीवी पैट संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स को विकास भवन सभागार में किया गया प्रशिक्षित।
प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त किया जाये-जिला निर्वाचन अधिकारी।

- Advertisement -

सुलतानपुर 22 मार्च, भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु ईवीएम व वीवी पैट एवं सामान्य सैद्धान्तिक प्रशिक्षण आज विकास भवन सभागार में दो पालियों में ईवीएम प्रशिक्षक तथा सामान्य प्रशिक्षक को दिया गया, जिसमें स्टेट कार्मिक डिप्लायमेन्ट प्रशिक्षक प्रभारी/जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा व अन्य प्रशिक्षकों द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के नियमों, ईवीएम व वीवी पैट सहित विभिन्न जानकारियां मास्टर ट्रेनरों को दी गयी।
मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने कहा कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती, चूक, विधि/नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कार्यों का अपर्याप्त ज्ञान मतदान केन्द्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है। इसलिये सभी मास्टर ट्रेनर गम्भीरता के साथ प्रशिक्षण लें, क्योंकि उन्हें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी को भली प्रकार ईवीएम और वीवी पैट की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक द्वारा पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और वीवी पैट आदि के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं की सम्यक जानकारी परिपूर्ण की जाये, ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अगले कार्मिकों को पूर्णरूप से प्रशिक्षित करें।
प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है, इसको गम्भीरता पूर्वक सभी प्रशिक्षक प्राप्त करें और ईवीएम व वीवी पैट को एक दूसरे से जोड़ने, चेकिंग करने, शील करने सहित मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ समय का पाबन्ध होना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि जानकारी का अभाव रहा, तो अगले कार्मिकों को प्रशिक्षण देना बहुत कठिन होगा। इसलिये सभी प्रशिक्षक आज पूरे मन से प्रशिक्षण लें और ईवीएम व वीवी पैट का प्रेक्टिकल ज्ञान भी प्राप्त कर लें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने ईवीएम प्रशिक्षक एवं सामान्य प्रशिक्षकों को आयोग द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण लेने के साथ ही साथ पूर्ण रूप से व्यवहारिक ज्ञान होने की नितान्त आवश्यक है तभी आप लोग अगले को जानकारी दे सकेंगे। प्रशिक्षण अवसर पर परीक्षा भी ली गयी।
स्टेट कार्मिक डिप्लायमेन्ट प्रशिक्षक प्रभारी/जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवी पैट के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी तथा उनकी बारीकियों के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने ईवीएम/वीवी पैट के सन्दर्भ में व उसके प्रदर्शन पैनल पर आने वाले कुछ महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में बताया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ईवीएम कुलदीप कुमार व सर्वेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवी पैट के बारे में विभिन्न जानकारियां दी तथा उनके द्वारा बताया गया कि ईवीएम और वीवी पैट के सारे कनेक्शन रंग योजना के अनुसार सही स्थिति में व सही साकेट में प्लग लगाने, इसके उपरान्त वह स्वयं पीठासीन अधिकारी सी0यू0 का पावर आन करेंगे, कन्ट्रोल यूनिट का पावर आन करते ही सी0यू0 में सी0यू0 का सीरियल नम्बर प्रदर्शित होगा, जिसका मिलान पीठासीन अधिकारी करेंगे तथा सी0यू0 में प्रदर्शित दिनांक व समय सहीं है। इसके बाद बैट्री चार्जिंग प्रतिशत प्रदर्शित होगा। उन्होंने वैलिट यूनिट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि एक वैलिट यूनिट में 16 प्रत्याशी नोटा सहित हो सकते हैं। उन्होंने माक पोल रिजल्ट चेक किये जाने सहित मतदान के दौरान स्टेशनरी/लिफाफे पैकिंग, मशीन लाक करने आदि की सम्यक जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गयी।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी ए0के0 दूबे, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, ए0ई0डी0आर0डी0ए0 डी0के0 दूबे, ट्रेनर जिला बेसिक शिक्षा विभाग सुनील सिंह सहित ईवीएम प्रशिक्षक एवं सामान्य प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।