सुलतानपुर-आये दिन पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे है फर्जी FIR

0 147

- Advertisement -

के डी न्यूज
सुल्तानपुर
रिपोर्ट
राम सहाय
*दरोगाओं की दवंगयीं SP भी नही रोक पा रहे इनकी दबंगई,आये दिन पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे है फर्जी FIR*

सुल्तानपुर जिले के अंतर्गत बिभिन्न थाना क्षेत्रों के सभी थाना अध्यक्षो की करतूत आये सामने आ रही है फिर भी दरोगा मनबढ़ होते जा रहे है अभी बीते 4 दिन पहले DGP महोदय ने कड़े शब्दों में सभी SP CO दरोगाओं को निर्देश दिया था कि पत्रकारों पर कोई पुलिस कर्मचारियों के द्वारा बिना साबूत के फर्जी मुकदमा दर्ज नही किया जा सकता परन्तु लेकिन इन थानाध्यक्षों के सामने बेबस है DGP महोदय की कलम जैसा कि सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर में पत्रकारो के ऊपर थाना दोस्तपुर ने होली व चुनाव में दर्ज किया 107/116 कामुकदमा,सहारा के पत्रकार राम रतन,अमर उजाला के संबाद दाता अरविंद तिवारी,के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया जिससे पत्रकारो में रोष व्याप्त है ,पत्रकार जब कि प्रशासन की हमेशा मदद करते है अब देखना है की DGP के आदेशों का पालन करते हुए सुल्तानपुर SP अनुराग वत्स क्या कार्यवाही कर दिखाते है

- Advertisement -