जौनपुर-सही नदी में डूबने से बीए के छात्र की मौत दो को ग्रामीणों ने बचाया

0 163

- Advertisement -

सही नदी में डूबने से बीए के छात्र की मौत दो को ग्रामीणों ने बचाया

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर।सतलपुर गांव के समीप सही में नहाने गए चार युवकों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि 3 में डूब रहे दो युवकों को बचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताते चलें कि कल होली खेलने के बाद ताहिर पुर गांव के प्रधान जयंत कुमार सिंह का पुत्र हर्ष सिंह (17) वर्ष गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सिंह का पुत्र अनुराग सिंह (22), बृजेश सिंह बबलू का पुत्र आशुतोष सिंह (24)व जितेंद्र सिंह का पुत्र रमाकांत(23) दिन में लगभग 1: 00 बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए छतरपुर गांव के समीप सही नदी में चले गए। नहाते समय तीन बीच नदी में चले गए चारों युवकों में अनुराग आशुतोष हर्ष अचानक नदी की गहराई में डूबने लगे तो किनारे स्नान कर रहे रमाकांत ने शोर मचाया। शोर सुनकर बगल ही नहा रहे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हर्ष व आशुतोष को बचाने में सफल रहे। जबकि अनुराग की डूबने से मौत हो गई। अनुराग की डूबने से मौत होते ही शक पास ही के गांव में महिलाओं द्वारा खोज कर बाहर निकाला गया और गांव में जब लेकर पहुंचे तब ताहिर पुर गांव में पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया। गांव में लोग होली खेलना बंद कर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। शोक में सिकरारा बाजार के व्यापारियों दुकानें बंद कर कर दिया गया। सब लेकर लोग राम घाट पहुंचे वहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अनुराग गोविंद बल्लभ पंत डिग्री कॉलेज का बीए तृतीय वर्ष का छात्र था