जौनपुर-दिनदहाड़े ज्वेलरी साथ में लोग दो लोगों को मारी गोली

0 351

- Advertisement -

दिनदहाड़े ज्वेलरी साथ में लोग दो लोगों को मारी गोली
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत गायत्री नगर बिहिया बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर आभूषण की दुकान लूट ली। हमले में 2 लोगों को गोली लगी है तीसरे को तमंचे की मुखिया से मारकर घायल कर दिया गया। बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों को स्थानीय लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो वह हवाई फायरिंग करते हुए पिलकिछा की ओर भाग निकले। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। लूट कितने की हुई है अभी इसका आकलन नहीं हो सका है। सुल्तानपुर जनपद के श्याम कुमार अग्रहरी की गायत्री नगर बिहिया मैं आभूषण की दुकान है। शाम करीब 4: 15 बजे यह दुकान में अपने भतीजे अनूप के साथ बैठे थे
23 ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे। कभी जो बाइक से पांच नकाबपोश वहां आ धमके। एक तमंचा लेकर दुकान के गेट पर रुक गया और बाकी भीतर पहुंच गए अंदर जाते ही श्याम कुमार अग्रहरी की कनपटी पर तमंचे की मुठिया से प्रहार कर दिया। इससे भी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। भतीजे को भी कई थप्पड़ मारे ग्राहकों ने देखा तो भाग खड़े हुए। इसके बाद वहां लूटपाट शुरू कर दी शोरगुल सुन आसपास के लोग जुटने लगे। बाहर तमंचे के साथ बदमाश मुखड़ा देख ली पत्थर चलाने लगे। लूट के बाद बदमाश निकले तो उन्हें बचाने के लिए बाहर खड़े बदमाश ने हवाई फायर शुरू कर दिया। इसके बाद सभी बाइक स्टार्ट कर पिलकिछा की ओर भागने लगे। करीब 200 मीटर आगे सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत नसरुद्दीन पुर निवासी ऑटो चालक विपिन यादव को देख बदमाशों को लगा कि वह रोकने का प्रयास कर रहा है। उसे गोली मार दी बगल में ही साइकिल से जा रहे सुल्तानपुर के ही दसगरपारा निवासी बरसातू को भी आशंका बस गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। एसपी आशीष तिवारी भी जायजा लेने पहुंच गए। उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। लूटे गए आभूषण कितने के थे इसका पता भी नहीं चल सका है

- Advertisement -