जौनपुर-इनामी अपराधी चंदवक पुलिस की गिरफ्त में

0 578

- Advertisement -

इनामी अपराधी चंदवक पुलिस की गिरफ्त में
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

केराकत जौनपुर। चुनाव के मछेनजर क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए थाना अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम और तेज कर दी है। इसी क्रम में चंदवक पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव के समीप से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 10000 के घोषित इना मियां बदमाश को 315 बोर देसी तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। केराकत क्षेत्राधिकारी कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव ने बताया कि थाना अध्यक्ष चंदवक द्वारा रामनरेश यादव पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम दयाल सोरह थाना सुरेरी जौनपुर को गिरफ्तार किया। इनानिया राम नरेश यादव गैंगस्टर छिनैती असलहा तस्करी सहित विभिन्न मामलों में केराकत चंदवक और गोरा बादशाहपुर थाने मैं वांछित चल रहा था। जिसके वजह से इना मिना रामनरेश की तलाश चंदवक पुलिस सरगर्मी से कर रही थी पूछताछ और प्रेस कान्फ्रेंस के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा न्यायालय भेज दिया

- Advertisement -