जौनपुर-इंटरब्यू के लिए निकला युवक अभी तक नहीं पहुचा घर ,परिजन अनहोनी की आशंका में 

0 139

- Advertisement -

जौनपुर-इंटरब्यू के लिए निकला युवक अभी तक नहीं पहुचा घर ,परिजन अनहोनी की आशंका में

 

रिपोर्ट मनीष पाठक
मछलीशहर (जौनपुर) पकड़ी गांव से इंटरव्यू देने के लिए लखनऊ निकला युवक घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसके नंबर पर फोन किया तो मोबाइल बंद था। युवक का लगातार कई दिन से फोन बंद होने के बाद परिजनों में कोई बड़ी अनहोनी होने की चिंता सताने लगी। जिसके बाद मंगलवार को परिजन कोतवाली पहुंच कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर दी।
राम सुपाल पुत्र जगत नारायण 22 मार्च को लखनऊ में इंटरव्यू देने के लिए काशी विश्वनाथ ट्रेन से रवाना हुआ था। परिजन को खुशी थी कि मेरे परिवार में किसी को नौकरी मिल जाएगी लेकिन कौन कहे खुशी आने को जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा। अगले दिन जब राम सुपाल का फोन नहीं आया तो परिवार के लोग उनसे संपर्क करने के लिए जब फोन किया तो फोन बंद रहा। इसके बाद लगातार परिवार के लोग फोन करते रहे लेकिन फोन नहीं लगा तब परिवार को किसी बड़ी अनहोनी की चिंता सताने लगी। इसी बीच 26 मार्च को उसी के मोबाइल से घरवालों को एक फोन आया और वह रोते हुए परिवार से जान बचाने की गुहार लगाने लगा और बंगाल ले जाने की बात कर रहे हैं।

- Advertisement -