जौनपुर-अकबरपुर केराकत मां गायत्री बालिका इंटर कॉलेज पर हुई भीषण चोरी

0 429

- Advertisement -

अकबरपुर केराकत मां गायत्री बालिका इंटर कॉलेज पर हुई भीषण चोरी
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र अकबरपुर ग्राम में मां गायत्री बालिका इंटर कॉलेज पर बीती रात हुई भीषण चोरी। बताते चलें कि मैनेजर जय प्रकाश द्वारा बातचीत से प्रकाशित हुआ कि एक एलसीडी सब मॉनिटर आहूजा एंपलीफायर दो बॉक्स तथा 20हजार नगदी एवं छोटी मोटी अन्य सामान उठा ले जाने की बात जाहिर किए। केराकत थाना प्रभारी द्वारा छानबीन जारी है अभी तक कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा।

- Advertisement -