अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति दलित हुए आक्रोशित पुलिस समझाने में जुटी -जौनपुर

0 75

- Advertisement -

बरसठी के बरेली गांव में अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति दलित हुए आक्रोशित पुलिस समझाने में जुटी
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। बरसठी स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेली गांव में मोती नगर के पास बीती रात अराजक तत्वों ने अंबेडकर मूर्ति को तोड़ कर उठा ले गए। मौके पर केवल पैर ही बचा है। सुबह जैसे ही दलितों को इस बात का पता चला धीरे धीरे उनकी जनसंख्या बढ़ने लगी और दलितों के अंदर आक्रोश जाग उठा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली खलबली मच गई। तुरंत मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं सीओ मड़ियाहूं थाना अध्यक्ष व शक्ति और मडियाहूं की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने लगी। बरसठी थाना के बरेली गांव के मोती नगर में स्थित दलित बस्ती के पास अंबेडकर की मूर्ति लगी थी शुक्रवार की रात बताया जाता है कि अराजक तत्वों ने मूर्ति को तोड़कर उठा ले गए और मौके पर एक टूटा हुआ पैर छोड़ गए। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए उधर गए तो अंबेडकर की मूर्ति गायब थी। उसका एक पैर टूटा हुआ था जैसे ही यह बात दलित समुदाय में फैली लोग आक्रोशित हो गए।
मौके पर जुट कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। थोड़ी देर बाद प्रशासन में समाचार फैलते ही मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं चंद्रशेखर सीओ अवधेश कुमार शुक्ला मड़ियाहूं थाना अध्यक्ष विरेंद्र कुमार बार-बार ने मौके पर पहुंचकर दलितों को दूसरी मूर्ति लगाने का आश्वासन देकर शांत कराने में जुटे हुए हैं