अयोध्या-ससुराल में बिबाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बेड पर पड़ी मिली लाश

0 179

- Advertisement -

ससुराल में बिबाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बेड पर पड़ी मिली लाश गले मे रस्सी से गला कसने व कान पर चोट के निशान भी मिले हैं पुलिस ने लाश कब्जे में लिया तारुन के बिंदा दुबे पूरा में हुई वारदात

===============================

- Advertisement -

मनोज तिवारी जिला संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या अयोध्या

 

तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककोली मजरे बिंदा दुबे पूरा में गुरुवार रात बिबाहिता खुशबू पत्नी ओंकारनाथ उपाध्याय उम्र करीब 27 वर्ष की उसकी ससुराल में गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ।शुक्रवार प्रातः घर के अंदर बेड पर रस्सी से कसने के निशान ,कान पर चोट पायी गई हैं जो हत्त्या की ओर इशारा कर रही हैं।मृतका एक सप्ताह पहले अपने पति के घर दिल्ली से अपने भाई के साथ ससुराल आई थी।शुक्रवार 25 मार्च को खुशबू अपने मायके जाने वाली थी इसके पहले ये वारदात हो गई। चर्चा है कि महिला का पति भी घर आया था लेकिन वह कहा है इसका पता नही है।शुक्रवार किसी से मायके वाले सुबह 6 बजे के करीब घटना की खबर पाकर मौके पर पहुँच गये जो खुशबू की हत्त्या करने का आरोप मृतका की माँ अनुराधा तथा अन्य परिजन लगा रहे थे।मृतका के दो बच्चे भी है। थानाध्यक्ष बीर सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस भेजकर लाश का पंचनामा कराकर लाश को पोस्मार्टम को भेजा गया हैं

ब्यूरो मनोज तिवारी के साथ रामजन्म यादव की रिपोर्ट 99 8457 505