अयोध्या-बच्चे देश के भविष्य होते हैं कोई भी देश तभी मजबूत होता है जब वहां के बच्चे शिक्षित- विधायक

0 199

- Advertisement -

मनोज तिवारी जिला संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

बच्चे ही होते हैं देश का भविष्य एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे गोसाईगंज विधायक  इंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि बिना बच्चे के अंदर संस्कार पैदा किए बिना नहीं हो सकता परिवार और देश का विकास

- Advertisement -

बच्चे देश के भविष्य होते हैं कोई भी देश तभी मजबूत होता है जब वहां के बच्चे शिक्षित और नई सोच के साथ आज्ञाकारी होंगे । अभिभावक विद्यालय से बेहतर माहौल बच्चों के लिए घर पर प्रदान करें ।

उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने आरएएस एजुकेशनल एकेडमी पाराराम शुकलहिया हैदरगंज के वार्षिक उत्सव मैं मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों सहित अतिथियों का मन मोह लिया । आराध्या पांडेय, स्मिता सिंह, अंशिका तिवारी,  साक्षी मौर्य, श्रेया तिवारी, अखिल वर्मा सहित बच्चों ने वेलकम डांस, सरस्वती वंदना, कौव्वाली, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया । विशिष्ट अतिथि के तौर पर अवनीश पांडेय व नीलम श्रीवास्तव रही । कार्यक्रम का संचालन पंकज निषाद ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कनौजिया, प्रबंधक ऋषिकेश शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित भी किया । कार्यक्रम के दौरान भुईधर तिवारी, रामानंद पांडेय उर्फ़ साधू पांडेय, एस ए इंटर कॉलेज खपराडीह के अध्यापक अजय सिंह, एकत्व नाथ उपाध्याय, रमेश यादव, रामचंद्र मिश्रा, राजेश पांडेय, विनय कुमार सिंह, संजीव सिंह, राम अवतार, ध्रुव शुक्ला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साकेत राजमणि सिंह, अनिल गिरी, विशुन बाबा कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे ।

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505