अयोध्या-अवध विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार,दिया परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन*

0 231

- Advertisement -

*अवध विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार,दिया परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन*

रिपोर्ट-रामसहाय यादव

- Advertisement -

अयोध्या

लखनऊ विश्वविद्यालय सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ के द्वारा किये जा रहे मूल्यांकन बहिष्कार की आग आज अवध विश्वविद्यालय में भी धधक उठी। जहाँ पर आज अवध विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ के महामंत्री डां.जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में अनुमोदित शिक्षको ने परीक्षा नियंत्रक को शिक्षको मांगो/समस्याओ का ज्ञापन सौंपते हुए विश्वविद्यालय मूल्यांकन का एलान कर दिया गया।

अवध विश्वविद्यालय के केन्द्रीय मूल्यांकन के बहिष्कार में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के जनपद सुलंतानपुर अयोध्या बहराईच बाराबंकी गोण्डा अम्बेडकरनगर एवं अमेठी से सम्बन्धित सभी अनुदानित महाविद्यालयों के वाणिज्य विषय के शिक्षक साथियो का अभूतपूर्व सहयोग रहा। वाणिज्य विषय के 98% अनुमोदित शिक्षक आज मूल्यांकन में शामिल ही नहीं हुए,बावजूद कुछ एक दो शिक्षक विश्वविद्यालय तक आज जाने लाभ अवश्य लेते देखे गये।

महामंत्री डां.जितेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डां.दिनेश शर्मा द्वारा विगत दो वर्ष से विनियमितिकरण एवं यूजीसी वेतनमान प्रदान करने के लिए आये दिन प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको को झूठे आश्वासन के द्वारा गुमराह किया जा रहा है। जिसके कारण नाराज एवं निराश शिक्षक मूल्यांकन बहिष्कार को प्रदेश व्यापी बनाने के लिए अभी कल दिनांक 24.03.2019 से विश्वविद्यालय के सम्मानित वरिष्ठ गुरुजनो/स्थायी शिक्षको एवं पूर्ण स्ववित्तपोषित महाविद्यालयो के शिक्षको से मूल्यांकन बहिष्कार हेतु सहयोग व समर्थन का अनुरोध किया जायेगा। और स्ववित्तपोषित शिक्षको को प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरुप मांग के पूरा होने तक बहिष्कार जारी रहेगा।

इस अवसर पर रामनगर पी.जी.कालेज बाराबंकी के डां.सुनीत कुमार डां.अर्चना पाण्डेय डां.मनोज सिंह डां.आर.के.सिंह, साकेत महाविद्यालय अयोध्या के डां.अजय मिश्र सुल्तान जिला महामंत्री डां.प्रदीप सिंह के.एन.आई.महाविद्यालय के अध्यक्ष डां.अतुल मिश्र एवं विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डां.अकबर मेंहदी मुजफ्फर सहित दर्जनो शिक्षक साथी उपस्थित रहें।