अमेठी- स्मृति ईरानी को लोक सभा चुनाव का टिकट, राहुल गांधी को कड़ी टक्कर

0 853

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी से स्मृति ईरानी को लोक सभा चुनाव का टिकट, राहुल गांधी को कड़ी टक्कर

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी से लोकसभा की घोषणा होते ही उत्तर प्रदेश के अमेठी के भाजपा कार्यकर्ताओं को स्मृति जुबिन ईरानी के अमेठी से टिकट मिलने की संभावना बढ़ गयी थी लेकिन जब टिकट बंटवारे में अमेठी से स्मृति ईरानी का नाम अमेठी लोकसभा से घोषित हुआ तो भाजपाइयों का जोश बढ़ गया और होली का रंग जम कर और चढ़ गया और जमकर जश्न मनाया।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री सुधांशु शुक्ल के नेतृत्व में पटाखे दागकर खुशियाँ मनाई और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया व अबकी बार,अमेठी हमार व नरेंद्र मोदी जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारे लगाये।

स्मृति ईरानी अमेठी में दीदी के नाम से जानी जाती है पिछले वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वर्तमान सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं और 3 लाख 7 हजार 53 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहकर कड़ी टक्कर दी थी तो वहीं राहुल गांधी को लगभग सवा चार लाख वोट मिले थे।

जिला मंत्री सुधांशु शुक्ला ने कहा कि दीदी इस बार के चुनाव में अमेठी से जीत का परचम लहराएंगी और अमेठी के रुके हुई विकास को गति प्रदान करेंगी।