अमेठी बाईपास का हुआ शिलान्यास,अमेठी व्यापारियों और कस्बे वासियो में खुशी की लहर

0 319

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी बाईपास का हुआ शिलान्यास,अमेठी व्यापारियों और कस्बे वासियो में खुशी की लहर

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -


अमेठी बाईपास का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्तनाथ,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं राजनाथ सिंह की मौजूदगी में लखनऊ में किया गया।

अमेठी को मिली इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के शिलान्यास के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोक सभा संयोजक राजेश मसाला के नेतृत्व मे आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई।

इस मौके पर राजेश मसाला ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी के अथक प्रयासो के चलते अमेठी मे बाईपास का बन पाना संभव हो सका।राजेश मसाला ने बताया कि चुनाव हारने के बाद भी देश मे किसी नेता ने उस क्षेत्र के विकास के लिए सोचा है तो वह केवल स्मृति ईरानी है राजेश ने कहा कि अमेठी मे केंद्रीय विद्यालय,खाद का रैक सेंटर,कृषि विज्ञान केंद्र सहित तमाम सारे विकास के काम दीदी स्मृति ईरानी की देन है।