अमेठी -तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 63 शिकायते 4का हुआ निस्तारण

0 198

- Advertisement -

।तहसील अमेठी सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 63 शिकायते 4का हुआ निस्तारण

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

 

- Advertisement -

अमेठी।आज सुबह तहसील अमेठी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें 63 शिकायते आयी जिसमें से 24 राजस्व विभाग,16 पुलिस विभाग,विकास विभाग 6,शिक्षा के 1 अन्य 16 शिकायते आयी।

इसी समय आज मान धन योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सहायिका को सर्टिफिकेट दिया गया जिसके तहत सभी को 3000 महीना का पेंसन मिलेगा।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी रामशंकर,तहसीलदार पल्लवी सिंह,बीडीओ भादर दयाशंकर पाण्डेय,बीडीओ संग्रामपुर एम पी लाल श्रीवास्तव और तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।