अमेठी -जिला प्रशासन का मतदाताओं के साथ खिलवाड़,जिला प्रशासन की जांच हो-जिला कांग्रेस प्रवक्ता

0 98

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जिला प्रशासन का मतदाताओं के साथ खिलवाड़,जिला प्रशासन की जांच हो-जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जिला प्रशासन की अपार लापरवाही यह दर्शाता है कि अमेठी में मतदान प्रतिशत किस तरह कम किया जाए इसका जीता जागता उदाहरण दिया यह है कि बीते कल दिनांक 10 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू तो हो गई जहां अमेठी जिला प्रशासन ने आनन-फानन में कांग्रेस की वॉल पेंटिंग और होर्डिंग सड़कों के साथ साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भी निशान पोतने में अव्वल रहे।

वहीं भाजपा के दीवार पर लिखे नारें और निशान अभी भी बने हुए हैं यही नहीं 50 से अधिक अमेठी के मतदाताओं की वोटर पहचान पत्र जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकरन तिवारी एडवोकेट को भेटुआ ब्लॉक अंतर्गत जामो भादर मार्ग पर कूड़े के ढेर में मिला यह अमेठी जिला प्रशासन की लापरवाही है या मतदान प्रतिशत कम करने की साजिश अमेठी में जगह-जगह मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत आ ही रही थी पहले से भी और अब यह माना जाए कि अमेठी जिला प्रशासन की घोर लापरवाही की तत्काल जांच कर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक सही सूची प्रकाशित की जाये।