अमेठी -खंड विकास क्षेत्र भेटुआ में तार तार हुआ कार्यालय का टाइम टेबल,टाइम से नही आते अधिकारी कर्मचारी

खंड विकास क्षेत्र भेटुआ में जब हमारे संबाददाता सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुचे तो वहां पर न तो खंड विकास अधिकारी,न सहायक विकास अधिकारी,न कोई ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय पर मौजूद मिला।

0 152

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के खंड विकास क्षेत्र भेटुआ में तार तार हुआ कार्यालय का टाइम टेबल,टाइम से नही आते अधिकारी कर्मचारी

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।आज जिला अमेठी के खंड विकास क्षेत्र भेटुआ में जब हमारे संबाददाता सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुचे तो वहां पर न तो खंड विकास अधिकारी,न सहायक विकास अधिकारी,न कोई ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय पर मौजूद मिला।

इस ब्लाक की इसी तरह की स्थिति चल रही है न तो यहा पर अधिकारी कर्मचारी टाइम से आते हैं और न ही ढंग का कोई काम होता है यहां पर जनता आकर परेसान होती है यहा पर दलालो का अड्डा बना हुआ है यहां पर मनरेगा सहित अनेक अधिकारी कभी भी अपने नियत समय पर नही आते जनता जनार्दन से धन सिर्फ उगाही करने आते हाल तो बद से बदतर यह हो गया है किसी भी आम आदमी की सुबह से शाम तक कोई सुनवाई नहीं होती।