अमेठी के ब्लाक भादर के कई प्राथमिक विद्यालय में ईवीएम व वीवी पैट संचालन हेतु ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण
अमेठी।अमेठी के ब्लाक भादर के कई प्राथमिक विद्यालय में ईवीएम व वीवी पैट संचालन हेतु ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।आज अमेठी के भादर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रतापूर,नरहरपुर,भादरमें ईवीएम और वीवी पैट कैसे चलाया जायेगा उसकी जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम के तहत तहसील अमेठी के अधिकारियों के द्वारा वोट देने के फायदे बताये और लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई जिससे मतदान पूरी तरह से पूर्ण कराया जा सके।
इस मौके पर भादर सीडीपीओ,लेखपाल अशोक तिवारी, लेखपाल माताप्रसाद शुक्ल,लेखपाल आशीष सिंह और लेखपाल गौरव इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।