अमेठी के ददन सदन तिराहा स्थित लगे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

0 378

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के ददन सदन तिराहा स्थित लगे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

 

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के ददन सदन तिराहा स्थित विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई जिससे तिराहे पर एकदम भगदड़ मच गई।

ट्रांसफार्मर के नजदीक लगी दो तीन दुकानें भी जल गई।जिसमे ट्रांसफार्मर के जलने से रहमान पुत्र ननकऊ गंभीर रूप से जल कर घायल हो गये जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया है भीड़ ने जल रहे ट्रांसफार्मर को पानी डालकर बुझाया।आग बुझाते समय उसके नजदीक फल की दुकान लगाये एक दुकानदार भी झुलस गया जिसका इलाज सीएचसी अमेठी में चल रहा है।