अमेठी।माँ कालिकन धाम मंदिर में हुई चैन की चोरी

0 481

- Advertisement -

अमेठी।माँ कालिकन धाम मंदिर में हुई चैन की चोरी

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत कालिकन धाम मंदिर आता है।आज सुबह लगभग 9 बजे अम्मी तिवारी गडवारा निवासी अपने परिवार के साथ दर्शन करने आई थी।

पूजा अर्चना करने गई एक महिला की चैन पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया चैन गायब होने की सूचना महिला द्वारा पुलिस को दी गई।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर महिला की चैन की छानबीन करने लगी।

सूत्रों से पता चला कि मंदिर का सीसीटीवी कैमरा नही चल रहा था।