अमेठी।टीकरमाफी स्वामी परमहंस आश्रम का विशाल भंडारा व विशाल मेला आज

0 1,236

- Advertisement -

अमेठी।टीकरमाफी स्वामी परमहंस आश्रम का विशाल भंडारा व विशाल मेला आज

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जनपद का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीमत् परमहंस आश्रम टीकरमाफी का विशाल भंडारा एवं मेला आज 19 मार्च को आयोजित किया जायेगा स्वामी जी फाल्गुन शुक्लपक्ष त्रयोदशी दिन- मंगलवार सन् 1947 को ब्रह्मलीन हो गए। उनके पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष उसी तिथि को श्री रुद्रमहायज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया जाता है स्वामी जी के ब्रह्मलीन हो जाने पर उनके दिव्य समाधि का निर्माण आश्रम में किया गया है।इस बात की जानकारी आश्रम मंहन्त स्वामी दिनेशानन्द जी महाराज ने दी।श्री महराज ने कहा कि आश्रम में परिसर में स्वामी परमहंस जी महाराज की समाधि के निकट कई दिनो से श्री मत भागवत कथा सहित आश्रम परिसर में रहने वाले विद्यार्थियो द्वारा रोजाना वैदिक वेदमंत्रो के बीच धार्मिक कार्यक्रम किये जा रहे है।

आज विशाल हवन कार्यक्रम के बाद मेले एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

वहीं दूसरी ओर टीकरमाफी आश्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध संत श्री 1008 स्वामी हरिचैतन्य ब्रम्हचारी महाराज ने भी भक्त जनो से आश्रम में आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमो में भाग लेने की बात कही है।