अमेठी।उप निर्वाचन अधिकारी ने बकाया भुगतान के मांगे अभिलेख

0 62

- Advertisement -

अमेठी।उप निर्वाचन अधिकारी ने बकाया भुगतान के मांगे अभिलेख

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।07 मार्च 2019 उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमेठी ने कहा कि विधान सभा समान्य निर्वाचन-2017 में प्रयुक्त किये गये भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस, मिनी बस जिनके किराये भाडे के भुगतान किये जाने के लिए वाहन स्वामी के बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड और बैंक के नाम की आवश्यकता होती है जिनके न होने के कारण कुल-115 भारी वाहनों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित वाहनों के भुगतान के लिए वाहन स्वामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में लगे जिनके भारी वाहनो के किराये का भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है वे अपना बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड तथा बैंक की हस्ताक्षरयुक्त पठनीय प्रति तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी में जमा करें जिससे भुगतान की कार्यवाही करायी जा सके।