भंवरेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भी भक्तों का लगा तांता

0 298

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट

सावन के दूसरे सोमवार को भी भंवरेश्वर मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों का उमड़ा जनसैलाब 

- Advertisement -

रिपोर्टर -अतुल कुमार
लखनऊ । (वाँइस आँफ निगोहां) – सावन का महीना चल रहा है।कईयों जिले के श्रद्धालुओ से भवरेश्वर धाम का शिवमंदिर भक्तों से गुलजार हैं। सुबह-शाम दोनो पहर जयकारों की गूंज से आसपास का वातावरण भी भक्ती के माहौल से सराबोर हो जाता है। पहले सोमवार से भगवान शिव की पूजा अर्चना का जो दौर शुरू हुआ। वह दूसरे सोमवार भी बदस्तूर जारी रहा। तीनों जनपदों के बार्डर पर स्थित मंदिर भवरेश्वर में महिला व पुरूषों ने लाइन में लगकर भोले शंकर के दर्शन किये। रविवार रात से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा भगवान शंकर की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लग गयी। सबसे पहले परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओ द्वारा सई नदी से लाये गये जल से जलाभिषेक किया गया। इसके साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला और तेज हो गया।बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूध-
दही समेत पूजा में लगने वाली अन्य सामग्री के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की जाती रही। भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना भी की। बताते चलें कि रविवार को शिव भक्तों ने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए तीन जिलों के बॉर्डर पर स्थित भवरेश्वर मंदिर सई नदी पर पहुंच गये और वहा मंदिर के दरवाज़े खुलते ही गंगा जल लेकर भंवरेश्वर मंदिर पहुंच गये। सबसे पहले परिक्रमा कर के आये श्रद्धालुओ द्वारा ही जलाभिषेक किया गया। भंवरेश्वर मंदिर के अलावा कई जिलो से आये सभी श्रद्धालुओ का मंदिर में भक्तों का भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। मंदिरों के बाहर प्रसाद एवं पूजा सामग्री के साथ ही खाद्य पदार्थ, घरेलू सामग्री व महिलाओं की श्रृंगार सम्बन्धित सामग्री की दुकाने सजी रहीं। महिलाओं ने जहां खरीददारी की वहीं बच्चे  खाद्य पदार्थों का लुत्फ लेते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रसिद्ध भंवरेश्वर मंदिर के बाहर तीन जनपद की बंछरावा,निगोहां, मौरांवा पुलिस बल भी तैनात रहा।