मीरक नगर निवासी रेल्वे कर्मचारी के खाते से टप्पेबाज ने उड़ाई 90 हजार रुपये की रकम

0 708

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट 

रिपोर्टर -सर्वेश शुक्ला 

- Advertisement -

मीरक नगर के रेलवे कर्मी से धोखे से एटीएम बदलकर टप्पेबाज ने उड़ाए 90,000 की रकम 
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर शाखा ओरिएंटल बैंक में लगे एटीएम में कल शाम मीरक नगर निवासी रणधीर जो कि पेशे से रेलवे के कर्मचारी हैं जो पैसे निकालने हेतु निगोहा एटीएम पहुंचे 5000रूपये निकाल कर पीड़ित वापस हो रहा था, तभी वहां पहले से मौजूद गेट पर खड़े एक टप्पेबाज ने यह कहकर एटीएम ले लिया कि आपने नया एटीएम बनवाया है क्या उसी दरमियान उस टप्पेबाज ने होशियारी दिखाते हुए पीड़ित के स्टेट बैंक के एटीएम को बदलकर उसे दूसरा एटीएम थमाकर चला गया, उसका पीड़ित ने ध्यान नहीं दिया और वह घर चला गया, शाम से लेकर सुबह तक 90,000 रूपये टप्पेबाज ने बैंक से पीड़ित के खाते से खाली कर दिया, जब पीड़ित ने सुबह मोबाइल पर मैसेज देखा तो पीड़ित के होश उड़ गए और वह तत्काल मोहनलालगंज स्टेट बैंक जाकर एटीएम को लॉक कराते हुए निगोहा थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। वही निगोहा थानाध्यक्ष ने कहा है की फुटेज देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी।